रेल अफसरों को देख अवैध वेंडर सामान छोड़कर भागे
-रेलवे जीएम के दौरे से पहले निरीक्षण के लिए आए सीनियर डीसीएम -गंदगी देखकर जताई नाराजगी, नई बिल्डिंग का काम जल्द पूरा करने कहा बुरहानपुर। नईदुनिया प्रत ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 13 Oct 2019 04:00:41 AM (IST)Updated Date: Sun, 13 Oct 2019 04:00:41 AM (IST)

-रेलवे जीएम के दौरे से पहले निरीक्षण के लिए आए सीनियर डीसीएम
-गंदगी देखकर जताई नाराजगी, नई बिल्डिंग का काम जल्द पूरा करने कहा
बुरहानपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
भुसावल मंडल के रेल महाप्रबंधक के 27 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे से पहले शनिवार को सीनियर डीसीएम आरएन शर्मा और एसीएम अजय कु मार बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। रेल अफसरों को देखकर स्टेशन में मौजूद अवैध वेंडरों में अफरातफरी मच गई। जहां जगह दिखी वेंडर सामान छोड़कर फरार हो गए।
रेल अफसरों ने स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में पड़ी पानी की बोतलों के 10 कार्टून, सामान ले जाने वाला एक ड्रम और के ले से भरी टोकरी समेत अन्य सामान जब्त कराया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, खंडवा सेक्शन के सीआई एनके शर्मा, हेल्थ इंस्पेक्टर राधेश्याम रमन, टीटीई शकील खान, बुकि ंग सुपरवाइजर एसडब्ल्यू पाठक समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक भुसावल रेल मंडल के दोनों अफसर सुबह ही पैसेंजर ट्रेन से बुरहानपुर पहुंच गए थे। उन्होंने पूरा दिन यहीं बिताया और एक-एक चीज को बारीकी से देखा। इस दौरान स्टेशन परिसर व आसपास गंदगी मिलने पर नाराजगी भी जताई और अफसरों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बेतरतीब ढंग से मिले वाहन स्टैंड को व्यवस्थित करने और स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने कहा कि महाप्रबंधक के दौरे से पहले स्टेशन की सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हो जानी चाहिए। शाम करीब पौने छह बजे दोनों अधिकारी खंडवा के लिए रवाना हो गए।