नईदुनिया न्यूज, नेपानगर। रेलवे का चीफ बुकिंग क्लर्क प्रकाश चंद्र बुधवार को ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया। जिससे तत्काल टिकट लेने आए कई लोगों के रिजर्वेशन नहीं हुए।
यात्रियों द्वारा इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर आसाराम नागवंशी से की गई। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकाश चंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए विंडो पर ड्यूटी
यात्रियों की सुविधा के लिए राजकुमार चाकरे की ड्यूटी विंडो पर लगाई गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तत्काल में एसी और स्लीपर का रिजर्वेशन कराने यात्री पहुंचे थे।
दस बजते ही यात्री विंडों पर खड़े होकर उनसे टिकट बनाने के लिए कहते रहे, लेकिन नशे में धुत प्रकाश चंद्र अनसुना करते हुए अपने मोबाइल पर लगे रहे।
काफी देर तक कोई जवाब नहीं देने पर यात्री नेपानगर रेलवे स्टेशन मास्टर आसाराम नागवंशी के पास पहुंचे। उन्होंने मामले से वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक भुसावल को अवगत कराया।
उनके निर्देश पर चीफ बुकिंग क्लर्क प्रकाश चंद्र को तत्काल सस्पेंड किया गया और उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया। चीफ क्लर्क की लापरवाही के चलते कई लोग यात्रा करने सवे वंचित रह गए।