कुशीनगर एक्सप्रेस में मची अफरातफरी, एसी कोच से अचानक निकलने लगा धुआं
मुंबई से कुशीनगर जा रही ट्रेन संख्या 22538 को एसी थ्री कोच में धुआं निकलने के कारण गुरुवार सुबह करीब ढाई घंटे बुरहानपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। कुछ देर के लिए कोच के यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 08:41:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 08:41:32 PM (IST)
कुशीनगर एक्सप्रेस में मची अफरातफरीनईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। मुंबई से कुशीनगर जा रही ट्रेन संख्या 22538 को एसी थ्री कोच में धुआं निकलने के कारण गुरुवार सुबह करीब ढाई घंटे बुरहानपुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। कुछ देर के लिए कोच के यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।
ज्यादा घर्षण के कारण धुआं निकलना शुरू
तकनीकी अमले ने जांच पड़ताल के बाद एसी थ्री कोच को अलग करने की बात कही। रेल अधिकारियों के अनुसार, हाट एक्सल यानी ब्रेक जाम होने अथवा ज्यादा घर्षण के कारण धुआं निकलना शुरू हो गया था।
शिफ्ट कर एसी थ्री कोच को अलग किया
कोच के यात्रियों को दूसरे एसी कोचों में शिफ्ट कर एसी थ्री कोच को अलग किया गया। इसके बाद सुबह 11.42 बजे ट्रेन को खंडवा की ओर रवाना किया गया।
मथुरा स्टेशन पर एक अगस्त को दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अंतर्गत मथुरा रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्य के तहत प्री-नॉन इंटलाकिंग व नॉन इंटलाकिंग कमीशनिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते रेल लाइन कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। यह कार्य मथुरा स्टेशन के आसपास रेल संचालन को प्रभावित करेगा।