नेपानगर/बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से नेपानगर रेलवे स्टेशन पर स्थगित भुसावल कटनी भुसावल पैसेंजर, भुसावल इटारसी भुसावल पैसेंजर को दोबारा चालू करने का फिलहाल रेलवे का कोई इरादा नहीं दिख रहा। दरअसल इसे लेकर रेलवे डीआरयूसीसी सदस्य रवि मलानी ने भुसावल रेलवे प्रबंधक को पत्र लिखा था। जिसके जवाब में एक दिसंबर को रेलवे भुसावल मंडल से पत्र प्राप्त हुआ। इसमें एक बार फिर कहा गया कि ट्रेन संचालन रेलवे मंत्रालय के के क्षेत्राधिकार में आता है। वहां से जैसे ही निर्देश मिलेंगे ट्रेन चालू कर दी जाएगी। जबकि पैसेंजर का संचालन भुसावल मंडल से होता है। गौरतलब है कि पिछले माह ही रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन चालू की है, लेकिन वह केवल रात में ही चल रही है। आगमन और प्रस्थान दोनों का समय रात्रिकालीन है।

यह लिखा पत्र गया था, रेलवे ने दिया जवाब

रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य रवि मलानी ने डीआरएम भुसावल को पत्र लिखकर कहा था कि यहां दिन की पैसेंजर र्ट्रेन अब बंद है। इसे पर रेलवे ने जवाब दिया कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रेल मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देषों के अनुसार सभी नियमित एक्सप्रेस तथा यात्री गाड़ियों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। चरणबद्ध तरीके से पैसेंजर गाड़ियों को पुनः आरंभ किया जा रहा है। गाड़ी क्रमांक 51157-51158 भुसावल इटारसी भुसावल पैसेंजर 15 नवंबर 2021 से षुरू की गई है। नई गाड़ी 01183 व 84 भुसावल इटारसी भुसावल मेमू के नाम से शुरू हो गइ है। वर्तमान में यह गाड़ी 11115 व 16 भुसावल इटारसी भुसाव मेमू के नाम से चालू है। इन गाड़ियों को पुनः संचालित करने का निर्णय रेल मंत्रालय के क्षेत्राधिकार में आता है। जैसे ही 51187 व 88 भुसावल कटनी भुसावल के निर्देश प्राप्त होंगे गाड़ी को शुरू किया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp