छतरपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।बीते रोज मध्य रेल मंडल झांसी के डीआरएम आशुतोष कुमार ने आठ सदस्यीय टीम के साथ छतरपुर आकर महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और नई सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्टाफ को कई निर्देश देकर खजुराहो-ललितपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
डीआरएम के साथ रेलवे के पीआरओ मनोज सिंह, सीनियर डीसीएम शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर एडीआरएम दिनेश वर्मा, डीसीएम नवीन दीक्षित, आरपीएफ से आलोक कुमार, सीनियर डीएसटीई आदिल गोयल भी थे। स्टेशन अधीक्षक सुभाष कुमार ने डीआरएम को बताया कि अभी सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेशन पर रोज आरपीएफ के दो जवान खजुराहो से आकर लौट जाते हैं जबकि यहां एक स्थाई आरपीएफ चौकी की जरूरत है। वर्तमान में छतरपुर रेलवे स्टेशन पर चार स्टेशन मास्टर, चार प्वाइंट मैन, एक बुकिंग क्लर्क व एक रिजर्वेशन क्लर्क पदस्थ हैं, अब जरूरी है कि यहां चार टीटीई उपलब्ध कराए जाएं और स्टेशन पर कोच इंडीकेटर भी लगवाया जाए तो बेहतर होगा। डीआरएम की टीम ने बताया कि रेल मंत्रालय 2023 तक देश की सभी रेल लाइनों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। इसी लक्ष्य के तहत खजुराहो से ईशानगर तक रेलवे लाइन पूर्ण विद्युतीकृत हो चुकी है। ईशानगर से उदयपुर तक विद्युतीकरण जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। ये भी बताया गया कि अब यात्रियों को जनरल टिकिट भी आनलाईन मिल सकेगा, इसे बीटीएस आनमोबाइल एप पर हासिल कर सकेंगे। ये भी बताया गया कि छतरपुर स्टेशन पर कैंटीन का ठेका हो चुका है, जल्दी ही कैंटीन सेवा शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल छतरपुर स्टेशन से महामना एक्सप्रेस, ललितपुर-खजुराहो पैसेंजर, प्रयागराज-अम्बेडकर एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेनों सहित फिलहाल 4 स्पेशल ट्रेनें भी गुजर रही हैं। अधिकारियों ने ऐसे संकेत भी दिए हैं कि आने वाले दिनों में कई नई सुविधाएं छतरपुर रेलवे स्टेशन को मिलने वाली हैं।