नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर: छतरपुर जिले की सुमेडी गांव में कुछ दिन पहले दबंगों ने हथियारों की दम पर एक महिला सहित उसके दो बच्चों का अपहरण किया था और खुलेआम कार में बिठाकर ले गए थे, इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार देर रात सुमेडी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से चर्चा की।
इस दौरान पीड़िता के स्वजनों ने बताया की हथियारबंद बदमाश खुलेआम आए और अपहरण की घटना को अंजाम देकर चले गए। जब हमने विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने सुमेड़ी काण्ड के आरोपियों के लवकुशनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निकट सम्बन्ध होने के आरोप लगाए गए।
यह भी पढ़ें:Rewa Crime News: बेटे ने कर्ज के पैसे नहीं लौटाए तो, दिनदहाड़े 71 साल बुजुर्ग का किया अपहरण
जीतू पटवारी ने पीड़ितों की समस्या को सुना और उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कार्यकर्ता और पार्टी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि पुलिस ने अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों सहित आठ लोगों को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था और बदमाशों के चंगुल से महिला और बच्चों को सुरक्षित कर दिया था।
गौरतलब है कि 21 जून 2025 को थाना लवकुश क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुमेड़ी में कुछ लोगों ने आकर मारपीट, फायरिंग एवं अपहरण जैसी घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी एक महिला और उसके 2 बच्चों को उठाकर अपने साथ ले गई थी। इस दौरान की लोगों के साथ मारपीट में किया था और आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने 10 पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 के इनाम की घोषणा थी। पुलिस टीमों ने आरोपियों की मध्य प्रदेश के जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा अन्य राज्यों में तलाश की।
यह भी पढ़ें:Umaria News: नाले में मिला दो दिन का नवजात, हालत नाजूक, जांच में जूटी पुलिस
पुलिस ने किडनैप की गई महिला और दोनों बच्चों को हरियाणा से सकुशल दस्तयाब किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी संजय राजपूत को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लया गया है।