नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में दबंगई और हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने किसान को पेड़ से बांधकर, नंगाकर इतना मारा की उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के खैरी गांव में कुछ दबंगों ने मंगलवार देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ितो की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, किसान शंकर (उम्र 46 वर्ष) अपनी पत्नी प्रेम बाई और दो लड़कों के साथ अपने खेत से मवेशी निकाल रहा था। इस दौरान बगल के खेत वाले नोने लाल पटेल ने पुरानी रंजिश के चलते किसान शंकर से कहा-सनी की। जिसके बाद आरोपी किसान को बांधकर अपने खेत में ले गए। आरोपियों ने मृतक किसान को पेड़ से बांधा और नंगाकर लाठी डंडों से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत हो नहीं गई।
पोस्टमार्टम में सामने आया कि शंकर पटेल के गुप्तांग में चोटें थी। सिर से पैर तक लाठी डंडों के सैकड़ों निशान बने थे। मारपीट के बाद शंकर पटेल को छोड़कर सभी मौके से भाग गए। इसके बाद कुछ लोग पत्नी बच्चों को मारने दौड़े, लेकिन वह अपनी और बच्चों की जान बचाकर वहां से भाग निकली।
मतक की पत्नी प्रेम बाई उसके दोनों छोटे बच्चों की जान बचाकर खेत से भागी और अपने मायके पहुंची। पीड़िता प्रेम बाई का भाई उसे लेकर बमीठा थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
अपनी शिकायत में पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी 5 भाई हैं। इन पांचों भाइयों और उनके लड़के पूरे क्षेत्र में दबंगई करते हैं। क्षेत्र में इनका इतना खौफ है कि उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलता है। कोई भी किसान उनके खेत खलियान के पास से निकल नहीं सकता है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं और 6 पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें: मैं स्कूल में शराब पीता हूं... लिखकर देने वाले नशेड़ी शिक्षक पर गिरी राज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
इस पूरे वारदात को लेकर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर 3 महिलाओं सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।