G 20 Meeting in MP: अगले माह फिर होगी G 20 की बैठक, इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा
G 20 Meeting in MP: खजुराहो में सितंबर माह में जी 20 की बैठक आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 09 Aug 2023 07:35:11 PM (IST)Updated Date: Thu, 10 Aug 2023 01:44:13 PM (IST)
खजुराहो में अगले माह होगी जी 20 की बैठकG 20 Meeting in MP खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर G 20 देशों की बैठक सितंबर माह में होने जा रही है। G 20 बैठक को लेकर खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आए फाइनेंस ज्वाइंट सेक्रेट्री और भारत सरकार के डिप्टी डारेक्टर के अधिकारियों के साथ जिले के कलेक्टर संदीप जीआर सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है।जिसमें आगामी जी-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए।
इन्वेस्टर और आर्थिक सहयोग होगा विषय
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर और आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे।
बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएसराणा के अनुसार डेलिगेशन 20 सितंबर को आएंगे और 23 सितंबर को वापस रवाना होंगे। बैठक 22 और 23 सितंबर को कन्वेंशन सेंटर में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था।
पहली बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधि हुए थे शामिल
कुछ माह पहले जी-20 सम्मेलन हुआ था, जिसमें 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चौराहों और फुटपार्थों को सजाया गया गया था। खजुराहो में सैकड़ों खजूर के पेड़ लगाए गए थे। जिन्हें हरा भरा रखने का प्रयास नगर परिषद कर रही है।
पार्किंग और फुटपाथ का हो चुका है निर्माण
जी-20 बैठक के दौरान ननोरा तालाब का गहरीकरण, घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया था। जी-20 बैठक को देखते हुए विशाल पार्किंग और फुटपाथ का निर्माण भी किया जा चुका है।
भारत कर रहा जी 20 की अध्यक्षता
गौरतलब है कि भारत को इस साल जी 20 देशों की अध्यक्षता मिली है। इसको लेकर अलग-अलग शहरों में बैठकों का दौर जारी है। जी 20 की अंतिम बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी।