Chhindwara में V2 शॉपिंग मॉल में हादसा, लिफ्ट टूटी, महिला समेत 12 लोग घायल
छिंदवाड़ा के लालबाग क्षेत्र स्थित वी 2 शॉपिंग मॉल में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मॉल की लिफ्ट में निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ जाने के कारण अचानक लिफ्ट टूट गई, जिससे लिफ्ट में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 11:22:51 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 11:22:51 PM (IST)
Chhindwara में V2 शॉपिंग मॉल में हादसानईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के लालबाग क्षेत्र स्थित वी 2 शॉपिंग मॉल में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मॉल की लिफ्ट में निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ जाने के कारण अचानक लिफ्ट टूट गई, जिससे लिफ्ट में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई, जिससे भीतर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद मॉल परिसर में चीख-पुकार गूंज उठी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला और तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाई।
अधिक लोगों को जाने से रोकने के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं
घटना के बाद मॉल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोगों को जाने से रोकने के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें... किन्नर के प्रेमी से दो माह के बच्चे का सौदा, दलाल-महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार