
छिंदवाड़ा। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद युवा कौन सा कार्य-व्यवसाय चुनें, अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हों और वे अपने सुखद व सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सके। इन प्रमुख उद्देश्यों को लेकर आयोजित करियर मेले में नगर सहित जिले के छात्र-छात्राओं व बेरोजगार युवाओं ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ इस करियर मेले में शामिल होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित करियर मेले में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मप्र विधानसभा में जारी सत्र में उन्हें विशेष रूप में उपस्थित होना है परंतु वहां जाने से पूर्व उन्होंने करियर मेले को प्राथमिकता दी। युवाओं का मार्गदर्शन व उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि पुरानी और नई पीढ़ी की सोच में आज बहुत अंतर है। 42 साल पहले कोई आवेदन देने वाला नहीं मिलता था और यदि कोई आवेदन देना चाहे तो लिखने वाला नहीं मिलता था। परंतु आज के दौर में 95 प्रतिशत युवा पीढ़ी इंटरनेट मीडिया से जुड़ चुकी है। कमल नाथ ने कहा कि आज छिंदवाड़ा में देश के सर्वाधिक स्किल सेंटर हैं, जबकि एक दौर था कि लोग कहते थे कि इसकी क्या आवश्यकता है। परंतु समय की गति को कोई रोक नहीं सकता। आज जिले के हजारों युवा इसका लाभ ले रहे हैं। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि मैंने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी है। जिले के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो यही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने उपस्थित छात्रों व उनके माता-पिता का अभिवादन करते हुए कहा कि पहले किसी भी इंटरव्यू के लिए छिंदवाड़ा से बाहर जाना पड़ता था, परंतु छिंदवाड़ा पूरे भारतवर्ष में अकेला ऐसा जिला है जहां देश व विदेश की नामी कंपनियां छिंदवाड़ा आकर यहां के युवाओं को घर बैठे रोजगार दे रही है यह बड़ी बात है। दशहरा मैदान में आयोजित इस करियर मेले में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।