छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे ने रेता युवक का गला, बाइक से गिरकर पसली और कंधा भी टूटा, हालत गंभीर
छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर 24 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्दन कटने और हड्डियां टूटने से वह आईसीयू में भर् ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 13 Jan 2026 09:20:48 AM (IST)Updated Date: Tue, 13 Jan 2026 09:20:48 AM (IST)
चाइनीज मांझे से एक व्यक्ति गंभीर घायल। (फाइल फोटो)HighLights
- गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे से युवक गंभीर घायल।
- राहुल की गर्दन कटी, बाइक से गिरकर हड्डियां टूटीं।
- हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती, ऑपरेशन की तैयारी।
छिंदवाड़ा, नईदुनिया प्रतिनिधि। छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर सोमवार शाम चाइनीज मांझे ने एक और हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीनने की कोशिश की। पिता को लेने जा रहा 24 वर्षीय युवक राहुल इस प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आकर मौत के मुंह से वापस लौटा है। फिलहाल वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित राहुल (24 वर्ष), जो अपने पिता को घर लाने के लिए बाइक से निकला था। राहुल जैसे ही गुरैया बायपास पहुंचा, हवा में लहराता हुआ अदृश्य चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, मांझे ने उसकी गर्दन को गहराई तक रेत दिया। दर्द और झटके के कारण राहुल बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा।
क्लेरिस हॉस्पिटल के डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि युवक की स्थिति काफी नाजुक है। मांझे से गला बुरी तरह कट गया है। वहां खून का थक्का जम गया है। गिरने के कारण राहुल के कंधे की हड्डी और एक पसली टूट गई है।देर रात ऑपरेशन की तैयारी की गई है, जिसमें करीब 15 टांके आने की संभावना है। अंदरूनी चोटें और खून के जमाव के कारण राहुल को लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है।
चाइनीज मांझा (नायलॉन का धागा) देश भर में प्रतिबंधित है, फिर भी छिंदवाड़ा की सड़कों पर यह मौत बनकर लहरा रहा है। एक सप्ताह पहले ये लापरवाही जानलेवा साबित होते-होते रह गई। छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बेनटेक्स ज्वेलरी बेचने वाले रामगिरी गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मांझे से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे आहार नली तक दिखाई देने लगी। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों को अलग-अलग समय पर तीन ऑपरेशन करने पड़े।
फिलहाल रामगिरी खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें तीन महीने तक पूर्ण आराम करने की सलाह दी गई है। उनके गले में कुल 43 टांके लगाए गए हैं। यह घटना 2 जनवरी की है। वहीं बीते दिनों चाइनीज मांझे से एक बच्चे का कान कट गया।