Chhindwara News: बेटों के बर्ताव से नाराज किसान ने अपने कुत्ते के नाम कर दी आधी जायदाद
Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंंदवाड़ा शहर के चौरई ब्लॉक केक बाड़ी बड़ा गांव का यह रोचक मामला है। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 30 Dec 2020 05:01:27 PM (IST)Updated Date: Wed, 30 Dec 2020 05:27:14 PM (IST)

Chhindwara News: छिंदवाड़ा। हाल ही अक्षय कुमार की फिल्म आई थी एंटरटेनमेंट, जिसमें सेठ अपनी जायदाद अपने वफादार कुत्ते एंटरटेनमेंट के नाम कर देता है, जिसे वो बेटे की तरह पालता है। रीयल लाइफ में भी ऐसा ही मामला सामने अया है। चौरई ब्लॉक केक बाड़ी बड़ा गांव निवासी किसान ओम नारायण (50) अपने बेटे की तरह मानता है, यही वजह है कि अपनी जायदाद के पचास फीसदी हिस्से का हकदार कुत्ते को बना दिया है।
किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में अपनी जायदाद का आधा हिस्सा अपने कुत्ते के नाम किया है, जबकि आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया है। किसान के पास कुल 18 एकड़ जमीन है। किसान अपने बेटों के व्यवहार से नाराज था, जिसके चलते उसने अपनी वसीयत में अपने बेटे की जगह पालतू कुत्ते को जायदाद का हिस्सेदार बना दिया। किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है, जिसका नाम जैकी है।
किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि 'मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है, इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होंगे। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।
वसीयत को पढ़ा जाए तो ओम वर्मा ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा जैकी के नाम करने की वजह बताई है। वसीयत के अनुसार, उसकी देखभाल पत्नी चम्पा द्वारा की जा रही है, इसलिए संपत्ति का आधा हिस्सा चम्पा के नाम किया है, जबकि 11 माह का जैकी हमेशा उसके साथ रहता है और देखभाल करता है, जिसके चलते जैकी के नाम संपत्ति का दूसरा हिस्सा किया गया है।
वसीयत के अनुसार, जो भी व्यक्ति जैकी के साथ रहेगा और उसकी देख-रेख करेगा, उसे ही संपत्ति का अगला वारिस घोषित किया जाएगा। बाड़ी बड़ा निवासी ओम वर्मा की दो पत्नियां हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनका दो बार विवाह हुआ था। पहली पत्नी धनवंती वर्मा है, जिससे ओम वर्मा को तीन बेटियां और एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा है, जिससे दो बेटियां हैं।