छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से ट्रेनों का यातायात सीमित था, लेकिन अब ट्रेनें भी फिर से शुरू हो गई हैं। बुधवार को आठ डिब्बों वाली मेमो ट्रेन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन सुबह 8 बजे आमला से रवाना हुई और 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। जिसके बाद शाम 6.15 बजे ट्रेन दोबारा आमला स्टेशन के लिए रवाना हुई। ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये और आमला तक का अधिकतम किराया 60 रुपये रखा गया है। ट्रेन में मोटर मैन आमला एसआर वागद्रे, असिस्टेंट लोको पायलट संजय पवार, गार्ड विनय खालको और एलआइ एके सिंह मौजूद रहे। रेलवे द्वारा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को दो वर्ष पूर्व की तरह संचालन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोविड 19 के संक्रमण के कारण लाकडाउन के चलते भारतीय रेलों का संचालन सीमित कर स्पेशल कैटेगरी में किया जा रहा था तथा अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों से स्पेशल केटेगरी हटाने का निर्णय कर जीरो बेस टाइम टेबल के अनुसार संचालन आरंभ कर दिया है। इसी तारतम्य में बुधवार से छिंदवाड़ा से आमला पैसेंजर को पुनः शुरू किया गया। आमला से सुबह 8 बजे छिंदवाड़ा के लिए मेमू ट्रेन शुरू की गई जो 11 बजे छिंदवाड़ा स्टेशन पर पहुंची।
सुविधाओं का निरीक्षण किया
स्टेशन पर दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव ने मेमू ट्रेन के चलित स्टाफ का अभिनंदन किया तथा मेमू ट्रेन के रैक का निरीक्षण कर उसमें दिव्यांगों हेतु सुविधाओं का जायजा लिया। साथ में मंच के जिला प्रचार सचिव दिनेश धुर्वे, भोजराज डेहरिया और मो. इकबाल शेख भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक श्रीवास ने मंच को बताया कि आज शुरू की गई मेमू ट्रेन में सीटों पर सीट क्रमांक अंकित करने के पश्चात दिव्यांगों और महिलाओं के लिए आदेशानुसार सीट रिजर्व रखी जाएंगी, चढ़ने के लिए दरवाजे चौड़े रखे गए हैं। प्रत्येक कोच में शौचालय की व्यवस्था है। अभी इसमें किराए में रियायत देने का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, पैसेंजर ट्रेन होने के बावजूद इसमें एक्सप्रेस का किराया टिकट लेना होगा। मंच के प्रदेश सचिव ने कहा कि इस मेमू ट्रेन में सिर्फ 8 कोच हैं, जिससे भविष्य में बढ़ाया जाना चाहिए तथा 5 सीट दिव्यांगों हेतु किसी एक कोच मे आगे या पीछे आरक्षित रखा जाना चाहिए।
18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर सकेंगे सफर
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से आरंभ हो गया। रेलवे ने स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर सूचना भी चस्पा कर दी गई है। सूचना के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सफर नहीं कर सकेंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र साथ रखना होगा। ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस जैसा होगा। टिकट पर्यवेक्षक विदेश कुमार चौहान का कहना है कि मेल एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़भाड़ नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को अनुमति है, लेकिन पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से सभी को टिकट मिलेगा। ऐसे में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए जिन्हें कोरोना का टीका लगा है उन्हें ही सफर की अनुमति है।