
नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। मौत को मात देने वाली एक घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिल्लेवानी घाटी में सामने आई है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट नीचे गिरकर पलट गया। ट्रक के नीचे चालक का पैर फंस गया। इस पूरे मामले में जीपीएस का अहम योगदान रहा, जिसके आधार पर ट्रक की तलाश करते हुए मौके तक पहुंचकर चालक की जान बचाई जा सकी। बताया जाता है कि मक्के से भरा यह ट्रक मंगलवार दोपहर चौरई तहसील के ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव (पांढुर्णा) के लिए रवाना हुआ था।
ग्राम चांद से लगभग 130 किलोमीटर दूर मंगलवार रात करीब तीन बजे सिल्लेवानी घाट में यह हादसा हो गया। जब बुधवार तक ट्रक बोरगांव नहीं पहुंचा और चालक का मोबाइल बंद मिला, तो ट्रक मालिक रवि बघेल की चिंता हुई। उन्होंने इसके लिए जीपीएस सिस्टम की मदद ली। पता चला कि ट्रक सिल्लेवानी घाटी में एक मोड़ पर स्थिर है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिरा है।
खाई में पहुंचने पर बचाव दल ने देखा कि ट्रक चालक का पैर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था। वह लगभग 30 घंटे तक उसी स्थिति में दर्द बर्दाश्त करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि चालक सुरक्षित है और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- पन्ना: कागजों में 'जिंदा' हुआ आदिवासी दंपती, 10 साल बाद दबंगों के चंगुल से मुक्त हुई 5 एकड़ जमीन