नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के गुरैया गांव से एक नाबालिग को खाना बनाने के नाम पर ले जाकर दमोह जिले में 80 हजार में बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुरैया निवासी महिला ने पुलिस को रिपोर्ट की थी कि उसकी बेटी को उनके गांव में रहने वाले रितेश और उसकी पत्नी निधि यादव ने खाना बनाने के लिए ले कर गए और चार दिन तक नहीं लौटे। मामला संज्ञान में आते ही छिंदवाड़ा एसपी अजय पाण्डे, एएसपी आयुष गुप्ता (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में सीएसपी अजय राणा के द्वारा सघन जांच के निर्देश दिए गए।
देहात टीआई जीएस राजपूत की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की मदद से गायब नाबालिग युवती को ग्राम नीमखेड़ा जिला दमोह से अपने कब्जे में किया। पूछताछ पर अपहर्ता द्वारा गुरैया के रहने वाले रितेश यादव एवं उसकी पत्नी निधि यादव के साथ मिलकर सागर की एक महिला दलाल की मदद से अपहर्ता को बरमान में दमोह जिला के कमलेश लोधी को 80 हजार रूपये में बेच दिया था।
ये भी पढ़ें- MP के सागर में दर्दनाक हादसा...ट्रक को साइड देते समय पलटी बस, एक की मौत, 16 घायल
देहात पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका देहात टीआई जीएस राजपूत, उनि वर्षा सिंह, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर.801 मंगलसिंह, सायबर सेल प्र. आर. 811 नितिन, 542 आदित्य आर. 779 सौरभ बघेल आर. 640 महेश म.आर.320 रानू म.आर. 264 प्रमीला की रही।