नईदुनिया, छिंदवाड़ा। मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है, जहां हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी में एक आदिवासी युवक के साथ दबंगों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि कुछ दबंगों ने न सिर्फ युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि उसे गांव के सार्वजनिक रंगमंच पर पेशाब पिलाने का अमानवीय प्रयास भी किया। इस वीभत्स घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है और न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह अमानवीय घटना तुइयापानी गांव में घटित हुई। बताया जा रहा है कि गांव के एक युवक और एक ढाबा संचालक के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते ढाबा संचालक ने अपने पड़ोसी जिले से कुछ गुंडों को बुलाया। इन गुंडों ने मिलकर आदिवासी युवक को पहले तो बेरहमी से पीटा। इसके बाद, अपमान की सारी हदें पार करते हुए, वे उसे गांव के रंगमंच पर ले गए और उसे पेशाब पिलाने का घिनौना प्रयास किया।
जैसे ही इस बर्बरतापूर्ण घटना की खबर गांव में फैली, ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस अमानवीय कृत्य से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और सीधे हर्रई थाने का घेराव कर दिया। उनकी मांग स्पष्ट थी कि आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का प्रदर्शन इतना उग्र था कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता, तहसीलदार और तीन थानों के थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास करने लगे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। हालांकि, ग्रामीणों का आक्रोश आसानी से शांत नहीं हुआ। वे लगातार आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और अपना प्रदर्शन जारी रखा।