
दमुआ/जुन्नाारदेव। विधायक सुनील उइके ने शनिवार को जुन्नाारदेव रेल भूखंड पर वर्षो से निवास कर रहे रहवासियों की बेदखली संबंधी कार्रवाई को स्थगित रखने के लिए मध्य रेलवे के नागपुर मंडल प्रबंधक को पत्र लिखा तथा चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक सुनील उइके जुन्नाारदेव स्टेशन प्रबंधक से इस माममले पर चर्चा करने उनके कार्यालय पहुंचे थे। विधानसभा क्षेत्र के जुन्नाारदेव रेल भूखंड पर वर्षो से निवासरत लोगों को प्रबंधन अब अतिक्रमणकारी आरोपित कर उनकी बेदखली की कार्रवाई कर रहा है। विधायक ने अपने क्षेत्र के रेल भूखंड पर बसे रहवासियों के हक में मंडल प्रबंधक को जानकारी दी कि ये लोग यहां आज कल से नही बल्कि वर्षो से निवास कर रहे है उनकी पीढ़ियां गुजर चुकी है लेकिन प्रबंधन इन्हें आज अतिक्रमणकारी मान कर कार्रवाई कर रहा है। उनसे मकान खाली कराने के लिए नोटिस दिए जा रहे है मुनादी कराई जा रही है। विधायक ने मध्य रेल मंडल प्रबंधन से कहा है कि रेलवे की इस कार्रवाई से सैकड़ों परिवार प्रभावित होंगे। बरसात शुरू होने वाली है ऐसे में बेघर हुए लोगों के पास सिर छुपाने की भी जगह नही होगी। समस्या विकराल हो जाएगी। पत्र के माध्यम से प्रबंधन से उन्होंने कहा है कि वे रेल भूखंड पर बसे रहवासियों के उचित व्यवस्थापन के लिए राज्य प्रशासन तथा स्थानीय दोनों ही स्तरों पर प्रयासरत है। स्थानीय प्रशासन भी इन गरीब प्रभावित परिवारों के व्यवस्थापन लिए तेजी से प्रयास कर रहा है। जल्दी ही इस समस्या के समाधान की निकलने की संभावना भी है। ऐसे में यदि रेल प्रशासन बलपूर्वक इन्हें विस्थापित करता है तो कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है, इसलिए प्रभावितों के उचित व्यवस्थापन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई तक रेल मंडल प्रबंधन बेदखली कार्रवाई को स्थगित रखे।