नागपुर के बर्डी स्टेशन तक चले गाड़ी
फोटो 36
सौंसर स्थित रेलवे स्टेशन
सौंसर। सौंसर में इसी साल के मई माह में केलोद से भिमालगोंदी तक सीआरएस होने के बाद इतवारी से भिमालगोंदी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया। 6 माह से भी ज्यादा लंबा समय होने के बाद भी इतवारी से भिमालगोंदी तक टाटा पैसेंजर के एक ही फेरा होने से यात्रियों को यात्रा का लाभ नहीं मिल रहा है। एक फेरे में चलने वाली पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर नहीं चलती, कभी कभार तो कैंसिल भी हो जाती है। ऐसे में यात्रियों को इस रूट पर रेल से यात्रा करना आसान नहीं हो रहा है। पैसेंजर दोपहर 12 बजे सौंसर से वापसी इतवारी के लिए निकलती है, जो सुविधाजनक नहीं है। फिर भी क्षेत्र से अच्छी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। 6 माह बाद भी टाटा पैसेंजर के फेरे नहीं बढे हैं। ऐसे में नगर से दोपहर 12 बजे इतवारी स्टेशन तक चलने वाली पैसेंजर के बाद नागपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं होने से साथ ही इतवारी से वापसी में सौंसर के लिए कोई यात्री गाड़ी नहीं होने से यात्रियों को रेल का सफर करने में परेशानी महसूस करनी पड़ रही है।
फेरे बढ़ाने की मांग
टाटा पैसेंजर के फेरे नहीं बढ़ाए गए हैं। यात्री सौंसर से संजय चन्नो, शामराव वानखेड़े, गणराज धमदर, राजाराम बेंडे, ज्ञानेश्वर यमदे, दीनदयाल शर्मा लोधीखेड़ा के हर्षल टिक्कस ने मांग की है कि इतवारी से भिमालगोंदी चलने वाली पैसेंजर सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक 4 से 5 फेरे लगने चाहिये ताकि समय समय पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल से यात्रा करने का लाभ मिल सके।
बर्डी स्टेशन तक चले सभी ट्रेन
इतवारी तक चलने वाली पैसेंजर को नागपुर के बरडी स्टेशन तक बढ़ाया जाए। यात्रियों द्वारा बताया गया कि रेल से यात्रा करने में सौंसर से इतवारी का किराया 20 रुपए है तथा इतवारी से बर्डी तक बस या आटो रिक्शा से जाने में 50 से 100 रु अधिक देने होंगे। ऐसे में बस के टिकिट के अनुपात में टिकिट खर्च आएगा। ऐसे में यात्री बस से सफर करना उचित समझ रहे हैं।