
नईदुनिया, छिंदवाड़ा (Chhindwara News)। जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया , जब दिल्ली से छिंदवाड़ा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के एसी कोच में धुंआ उठता नजर आया। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी के सकेंड कोच में धुंआ उठता दिखा , फिलहाल घटना की वजह पता नहीं चल सकी है , लेकिन आनन फानन में ट्रेन को रोका गया , सुबह 10.20 बजे से ट्रेन रुकी रही , जिसके बाद उसे 10.51 बजे रवाना किया गया।
.jpeg)
रेलवे बोर्ड ने पातालकोट एक्सप्रेस के समय-परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी 2025 से इसे लागू किया जाएगा। नये समय सारणी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस (14624) प्रतिदिन फिरोजपुर से सिवनी सुबह 7.15 बजे के स्थान पर सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी।
.jpg)
पातालकोट एक्सप्रेस (14623) सिवनी से फिरोजपुर जाने सुबह 7.45 बजे के स्थान पर सुबह 8.20 बजे रवाना होगी। इसके आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा से परासिया के बीच ट्रेन की स्पीड 55 किमी प्रति घंटे की जगह 110 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।
.jpeg)
छिंदवाड़ा से परासिया के बीच की दूरी 30 किमी है। जबकि इस ट्रेन का परासिया से छिंदवाड़ा रवाना होने का निर्धारित समय प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन छिंदवाड़ा सुबह 5.50 बजे पहुंचती है। इसके बाद सुबह 6 बजे चौरई होते हुए सिवनी रवाना की जाती है।
पातालकोट एक्सप्रेस वर्तमान में परासिया से छिंदवाड़ा तक 30 किमी का सफर 80 मिनट में पूरा करती है। हालांकि जबसे पातालकोट की स्पीड बढ़ाने का अप्रूवल मिला है, यह ट्रेन छिंदवाड़ा समय से पहले ही पहुंच जाती है। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के समय-परिवर्तन का निर्णय लिया है।
नियमित नंबर से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें सिवनी: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत (0) नंबर से परिचालित सभी मेमू, पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित नहीं होंगी। अब रेल प्रशासन इन सभी ट्रेन के नंबरों को सामान्य बनाते हुए 1 जनवरी 2025 से नियमित करने जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत छिंदवाडा-नैनपुर सहित अन्य ट्रेनों को नियमित नंबर से चलाया जाएगा। रेलवे का मानना है कि इस निर्णय से सुविधा और नियमित नंबर के साथ संचालन से यात्री अपनी यात्रा को और भी किफायती व सुविधाजनक महसूस करेंगे।