Chhindwara News : नई दुनिया प्रतिनिधि, सौंसर छिंदवाड़ा। सौंसर तहसील में बीते चार दिनों से मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी तूफान से फसलों और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुओं पर कहर बरपा है। तूफान से खेतों में संतरा पेड़ों के उखड़ने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं गर्मी के फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। घरों की छत उड़ने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरूवार को भी दोपहर में मौसम ने कहर बरपा है।
सौंसर नगर से लगे जाम सांवली, गांव कोपरावाडी, नांदेपूर, जोबनी और क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बुधवार की दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ वर्षा और कुछ देर तक ओलावृष्टि हुई, जिससे जाम क्षेत्र के किसानों के खेतों में हरे भरे संतरा पेड़ धराशायी हो गए। किसानों ने बताया की हवा इतनी तेज थी की खेतों से संतरा पेड़ों को ही उखाड़ दिया है। किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसान फसल नुकसान का शीघ्र सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं।
मौसम के इस मार से किसानों के फसलों पर आफत बरसाई है। किसानों ने बताया कि खेतों में गर्मी का मक्का, सब्जी और कुछ खेतों में गेहूं की फसल अभी कटाई होना बाकी था इन्हें आसमान से बरसी आफत ने फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने राजस्व विभाग से क्षेत्र में फसल नुकसान का सर्वे कर मुआवजा की मांग की है। पिपला कन्हान में बिजली गिरने और इसके चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत में पशु पालकों को लाखों का नुकसान हुआ है। इर दिन बदलते मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बुधवार को आंधी से खेतों में संतरा पेडों को हुए भारी नुकसान का सर्वे कराने जाम के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मांग की। किसान मयूर ठाकरे, राजेश अतकरे, आकाश वाकोडे, मनोज ठाकरे और विलास राउत ने अधिकारियों को बताया कि 24 मार्च की दोपहर में आंधी तूफान और बारिश से खेतों में संतरा पेड़ों और मक्का फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह खेतों में मकानों और शेडों की छत उड़ने से लाखों का नुकसान हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आंधी तूफान से हुए नुकसान वाले गांवों में विधायक ने पहुंचकर जानकारी ली और प्रशासन से शीघ्र सर्वे करने कहा है। गुरूवार को विधायक श्री चौरे कोपरवाडी खुर्द सिलोरा और प्रभावित गांवों में पहुंचे थे। श्री चौरे ने बताया कि राजस्व विभाग और एसडीएम से चर्चा कर किसानों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुआवजा प्रकरण बनाने निर्देशित किया है।