
नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेल की केन से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के राजाखोह गांव के पास हुआ। सौभाग्य से इस घटना में चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के राजाखोह गांव के पास तेल की केन से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, और बड़ा हादसा टल गया है। हालांकि चालक भी सुरक्षित है घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ देखने के लिए लग गई और अलग-अलग तरह की चर्चा का दौर चलता रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक तेल की केन से भरा वाहन छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक राजाखोह ढाना के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे लोड तेल की केन में टूट फूट गए, जिसके कारण सड़क के कुछ हिस्सों में तेल गिर गया, और केन इधर-उधर पर गिर गई।
घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तेल की केन बिखरी हुई देखी गईं। बाद में चालक ने सभी सुरक्षित केनों को इकट्ठा कर एक स्थान पर रखा। सूचना पर पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।