छिंदवाड़ा जिले की जनता जब कहेगी राजनीति से संन्यास ले लूंगा: कमल नाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अमरवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा की। एक दिन पहले पांढुर्णा में कार्यकर्ताओं से पूछा था कि क्या मैं आराम करूं।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 14 Dec 2020 06:44:54 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Dec 2020 07:04:00 PM (IST)

छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को अमरवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जिले की जनता ने मुझे सब कुछ दिया है, जिसकी वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं, जिस दिन जनता कहेगी उस दिन मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। वहीं भाजपा ने इस बयान को लेकर चुटकी ली है, उन्होंने कहा कि जिस तरस से कांग्रेस शासनकाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई, इसी वजह से कमल नाथ को अपनी हार दिख रही है और वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
दरअसल एक दिन पहले रविवार को पांढुर्णा के लक्ष्मी मंगल भवन में आयोजित कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा था कि जिले की जनता और कार्यकर्ताओं से उनके सदैव पारिवारिक संबंध रहे हैं। इस आधार पर यदि सब चाहते हैं कि अब मैं आराम करूं तो मैं रिटायर्ड होने के लिए तैयार हूं। इस पर प्रतिक्रिया में सब लोगों ने खड़े होकर कहा कि आपको आराम नहीं काम करना है और फिर से सरकार बनाना है।
गौरतलब है कि सांसद नकुल नाथ और कमल नाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं, शनिवार 12 दिसंबर को उनका दौरा शुरू हुआ, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरे में दोनों नेता सौंसर, पांढुर्णा, अमरवाड़ा, चौरई जैसे ब्लॉक में लगातार दौरे कर पार्टी कार्यकर्ताओें की बैठक ले रहे हैं। हाल ही में सौंसर के पूर्व विधायक अजय चौरे ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, इसके कारण सौंसर क्षेत्र में स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है। इस लिहाज से इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। आने वाले नगरीय निकाय और नगर निगम के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कवायद को भी इस बयान की वजह माना जा रहा है।