Damoh Accident: स्टेयरिंग फेल होने पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, छह लोग घायल
कार का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए सड़क छोड़कर नीचे जाकर खाई में पलट गई, गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Mon, 16 Jun 2025 08:11:19 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jun 2025 08:11:19 PM (IST)
हादसे के बाद पलटी कार। नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग पर लालघाटी के पास सुबह 8.30 बजे इंदौर से बनारस जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित छह लोग घायल गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इंदौर से जा रहे थे बनारस
प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक यूपी 65 एडब्ल्यू 1085 से इंदौर निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र गणपत मंसोर, 42 वर्षीय संजय पंचोली पुत्र चुन्नीलाल पंचोली, 35 वर्षीय राजा मंसोर पुत्र गणपत मंसोर, 42 वर्षीय मनोज मिश्रा पुत्र रामाधार मिश्रा, 38 वर्षीय रीता मिश्रा पत्नी मनोज मिश्रा व 45 वर्षीय राधा बाई पत्नि पप्पू मंसोर इंदौर से अपने गृह ग्राम बनारस जा रहे थे तभी उनकी कार लालघाटी के पास पलट गई।
स्टेयरिंग फेल होने के कारण हुआ हादसा
घायल राकेश ने बताया कि कार का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए सड़क छोड़कर नीचे जाकर पलट गई, गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी हिंडोरिया भेजा, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।