नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। जिला जेल में कैदियों को सभी प्रकार की सुविधा मिलने के बारे में लगातार ही शिकायत होती रहती है और उन शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा जांच तो की जाती है, लेकिन दबाव में किसी के द्वारा भी इस मामले में पुख्ता प्रमाण नहीं दिए जाने के चलते इन जिला जेल के अधिकारियों और वहां पर बंद कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं होता है। यही कारण है कि किसी भी अपराध में बंद कैदी को जेल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
इस मामले में समाजसेवी नित्या प्यासी द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही रील को अनेक सोशल मीडिया के ग्रुप्स में वायरल करते हुए बताया है कि किस प्रकार से इस कैदी द्वारा जिला जेल में ही स्वयं की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कराई जा रही है और इस रील में वह कैदी किसी भी प्रकार से परेशान नजर नहीं आ रहा है बल्कि बहुत ही हंसते हो खुशमिजाज होकर बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- Morena: मंदिर में पुजारी ने खाया मांस, वहीं शरारती तत्वों ने तोड़ी मजार...शहर में बढ़ा धार्मिक तनाव
उल्लेखनीय है कि यह कैदी कासिम खान गौवंश के मामले में पकड़ा गया था, वहीं इसके द्वारा जप्ती के दौरान अधिकारी पर गोली मारकर हमला भी किए जाने का आरोप है तथा इसके अलावा इस पर पूर्व में भी अनेक आरोप एवं मामले दर्ज किया जा चुके है। जिसमें वह जिला जेल में बंद है।
इस मामले में जिला जेल अधीक्षक एनपी प्रजापति का कहना है कि उनके द्वारा इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है कि यह किसके द्वारा बनाई गई। हालांकि कैदी जिला जेल की खिड़की के अंदर मुलाकात कक्ष में नजर आ रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि मुलाकात करने आने वाले किसी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया गया है जिसे वायरल किया जा रहा है। अब पुलिस इस मामले में जांच करेगी और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।