नईदुनिया प्रतिनिधि, हटा। मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर किए गए एक कमेंट को लेकर हटा में दो समुदायों के बीच अचानक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। मामला उस समय गरमाया जब उपमुख्यमंत्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और प्रशासनिक अमला उसी स्थान पर मौजूद था। थाना परिसर में पर्याप्त पुलिस बल न होने से दोनों पक्ष थाना मंदिर चौराहा पर आमने-सामने आ गए।
शुरुआत में दोनों समुदायों के लोगों में झड़प और गाली-गलौज हुई, इसके बाद भीड़ जमा होकर नारेबाजी करने लगी। जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कौचर और एसपी सुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद
जांच में सामने आया कि विवाद की जड़ एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया आपत्तिजनक कमेंट था, जिसे हटाने की मांग को लेकर विवाद बढ़ा। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़कर घर भेजा। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।