Datia Airport: मध्य प्रदेश का आठवां नियमित एयरपोर्ट होगा दतिया, जल्द शुरू होगी भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
मध्य प्रदेश में एक बार फिर हवाई सेवा का विस्तार होने जा रहा है। खबर दतिया से है। यहां नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानतल लाइसेंस जारी कर दिया है। यह एयरपोर्ट भी विभिन्न सुविधाओं से लैस है। जल्द इसका लोकार्पण होगा।
Publish Date: Sat, 22 Feb 2025 07:53:30 AM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Feb 2025 12:44:17 AM (IST)
दतिया एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीर।HighLights
- डीजीसीए ने जारी किया विमानतल लाइसेंस
- एयरपोर्ट का जल्द किया जाएगा लोकार्पण
- फ्लाई बिग शुरू कर सकता है सीधी उड़ान
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : दतिया प्रदेश का आठवां नियमित विमानतल होगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानतल लाइसेंस जारी कर दिया है। भोपाल से जल्द ही यहां का हवाई संपर्क जुड़ सकता है। फ्लाई बिग ने समर शेड्यूल में दतिया उड़ान शामिल करने की तैयारी की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सतना और दतिया हवाई अड्डों का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद यहां से आम यात्रियों के लिए उड़ानों का संचालन प्रारंभ होगा। हाल ही में रीवा विमानतल से उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है। अब दतिया से भी उड़ानें शुरू हो सकेंगी।
![naidunia_image]()
… पहले थे सिर्फ पांच एयरपोर्ट
- विमानतल निदेशक रामजी अवस्थी के अनुसार फ्लाई बिग ने स्लॉट ले लिया है। अप्रैल माह से शुरू हो रहे समर सीजन में इस उड़ान का शेड्यूल भी होगा। कंपनी रीवा रूट पर एक उड़ान का संचालन कर रही है।
- सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में केवल पांच हवाई अड्डे थे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर को ही सार्वजनिक उड़ान संचालन के लाइसेंस थे। नौ सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3-सी श्रेणी में लाइसेंस प्रदान मिला।
- इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को किया था। वर्तमान में रीवा एवं सतना हवाई अड्डे को भी लाइसेंस प्राप्त है। अब दतिया भी इस सूची में शामिल हो गया है।
![naidunia_image]()
सुविधाएं मिलेंगी, जल्द लोकार्पण
दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। यहां 100 यात्री प्रति घंटे की क्षमता है। यहां पर एक्सरे मशीन, सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम भी स्थापित हैं। यात्री सुविधाएं भी जुटाई गई हैं।
फायर स्टेशन भी बनाया गया है। जल्द ही सतना और दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा। रीजनल कनेक्टिविटी के लिहाज से रीवा, सतना और दतिया में एयरपोर्ट शुरू होना महत्वपूर्ण उपलिब्ध माना जा रहा है।
यहां भी क्लिक करें - इंदौर एयरपोर्ट को छह सुविधाओं में पूरे अंक मिलने से मिली दूसरी रैंक