
Datia Maa Pitambara Peeth: साल 2022 के अंतिम शनिवार के मौके पर दतिया के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीतांबरा पीठ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां के दरबार में आने वाले नववर्ष की खुशहाली के लिए माथा टेकेंगे। स्थानीय एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मां पीतांबरा और धूमावती माई के दर्शन पीठ पर कराए जाने को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। देर शाम तक दर्शनार्थियों के आने का क्रम जारी रहेगा। यही हाल एक जनवरी रविवार को रहने की संभावना है।
मंदिर में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पश्चिम गेट और उत्तर गेट सहित नए द्वार को भी श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। पीतांबरा मंदिर पर शनिवार सुबह से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स अलसुबह चार बजे ही पीतांबरा मंदिर पहुंचकर व्यवस्था संभाल लेगा। साथ ही बेरीकेटिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था भी रहेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ का यह क्रम लगातार मंदिर में दर्शन के लिए निर्धारित समय तक चलता रहने की संभावना है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आगमन और निर्गम को लेकर भी व्यवस्था की रखी जाएगी। मंदिर परिसर को पांच सेक्टर में बांटा जाएगा। जहां पुलिस बल सारी व्यवस्था संभालेगा। इसके साथ ही शहर में करीब 16 प्वाइंट पर पुलिस का इंतजाम रहेगा। जो पार्किंग सहित वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश पर निगरानी रखेंगे।
यह भी अजब संयोग
वर्ष 2022 की शुरुआत भी प्रथम दिन शनिवार के साथ हुई थी। इस दिन भी पीतांबरा पीठ पर जमकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। यह भी अजब संयोग है कि इस वर्ष का आखिरी दिन भी शनिवार ही पड़ रहा है। ऐसे में पीठ पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहने की पूरी उम्मीद है। हर शनिवार को वैसे ही पीठ पर धूमावती माई के दर्शनों के लिए भीड़ रहती है। पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा मप्र के ही कई दूरदराज के शहरों से श्रद्धालु शनिवार और नववर्ष पर दर्शन करने पहुंचेंगे। लखनऊ से आए राधाकृष्ण यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष नए साल पर मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार वे शु्क्रवार को ही परिवार के साथ दतिया आ गए हैं। ताकि शनिवार को भी माई के दर्शन कर सकें। इसी तरह भिलाई छत्तीसगढ़ से आए अभिषेक शर्मा जो पेशे से इंजीनियर हैं, ने बताया कि बच्चों व परिवार के अलावा अपने माता पिता के साथ दतिया पीतांबरा पीठ दर्शन करने पहुंचे हैं। रविवार को भी नववर्ष पर मां के दर्शन करेंगे। इससे बड़ा कोई काम और पुण्य नहीं है।
आज इस तरह पहुंचे सकेंगे पीतांबरा पीठ
पीतांबरा पीठ तक बाहरी श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए भी रुट निर्धारित रहेगा। शहर में 16 प्वाइंट बनाए गए हैं। जिनमें स्टेडियम सामने, बमबम महादेव, उत्तर गेट, राजगढ़ चौराहा, शनि मंदिर, गुरुद्वारे के पास, एटीएम गोलंबर, होलीक्रास, पुराना केंद्रीय विधालय, राजघाट के अंदर की तरफ, पुरानी कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन तिराहा, रतन रायल होटल बाइपास, डीजे बंगला, हनुमान गढ़ी शामिल हैं। इसके वाले पीतांबरा पीठ आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थल चिंहित कर लिए गए हैं। जिनमें सिविल लाइन पर तान्या पैलेस के पास, बेयर हाउस के पास उनाव रोड, स्टेडियम के पास, बमबम महादेव आदि स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। साथ ही झांसी से आने वाले वाहनों को बाइपास से डायवर्ट किया जाएगा।