Datia News: दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापुर से निकली रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। जिसके बाद युवक की पहचान वीरेंद्र अहिरवार पुत्र बादाम अहिरवार निवासी ग्राम चक बहादुरपुर के रूप में की गई है। इसके बाद गोराघाट पुलिस ने सोमवार दोपहर शव का पीएम कराकर उसे स्वजन को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा और शिनाख्ती का प्रयास किए।
आठ साल से फरार स्थाई वारंटी को धीरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थारा प्रभारी रिचा दंडोतिया ने बताया कि लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी अजीत पुत्र लाल सिंह चौरसिया को बस स्टैंड नाका ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपित पिछले आठ वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लोकसभा चुनाव में डयूटी करने वाले कर्मचारियों को पोस्टल बैलट की सुविधा के लिए फार्म 12 जारी करने एवं भरे हुए फार्म प्राप्त कर विधानसभा वार संधारित कर सहायक रिटर्निंग आफिसर से पोस्टल बैलट प्राप्त कर संबधित जिले के नोडल अधिकारी को भेजने के लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर दतिया बृजबिहारी श्रीवास्तव एवं उनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र एमएस सेंगर को नियुक्त किया है।