Pitambara Peeth Datia : ढाई माह बाद शुरू हुए पीतांबरा माई के दर्शन
Datia Pitambara Peeth Temple Reopen in Unlock 1.0 : पीतांबरा मंदिर को सोमवार को भक्तों के लिए खोला गया। जहां शासकीय गाइड लाइन के साथ लोगों को दर्शन कर ...और पढ़ें
By Prashant PandeyEdited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 08 Jun 2020 11:02:43 AM (IST)Updated Date: Mon, 08 Jun 2020 12:47:28 PM (IST)

Datia Pitambara Peeth Temple Reopen in Unlock 1.0 : दतिया। शहर में विख्यात पीतांबरा मंदिर को सोमवार को भक्तों के लिए खोला गया। जहां शासकीय गाइड लाइन के साथ लोगों को दर्शन कराए गए। इस दौरान पूर्व में ही स्थानीय लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। ज्योतिषाचार्य मनोज तिवारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन के सहयोग से मंदिर की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद है। रविवार को ही स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार के लिए तकरीबन 800 से अधिक रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे। जिन्हे आज रजिस्ट्रेशन जांच कर व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया।
इसके अलावा मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद पहले उनके हाथ व पैर सेनेटाइजर से धुलवाए गए। उसके बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया। मंदिर में अंदर रैलिग व अन्य चीजों को छूना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद समय समय पर सेनेटटाइज किया जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पीतांबरा मंदिर पहुंचे। और मंदिर में जाकर माई के सम्मुख प्रार्थना की। उनके साथ सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंदिर के द्वार पर ही समाजसेवियों द्वारा मंदिर में प्रवेश करने वालों को मास्क वितरित कर हाथ धुलवाए गए। News Updating...