दतिया में दर्दनाक हादसा, सिंध नदी में नहाने गए छह बच्चे डूबे, पांच का रेस्क्यू; एक अभी भी लापता
MP News: दतिया की सिंध नदी में 'मामूलिया विसर्जन' के दौरान छह बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से 5 बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्ची, सिमरन, अभी भी लापता है। प्रशासन और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही है। यह घटना नदी में पानी के तेज बहाव के कारण हुई, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Publish Date: Sun, 21 Sep 2025 10:27:44 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Sep 2025 10:27:44 AM (IST)
MP News: सिंध नदी में नहाने गए छह बच्चे डूबे, पांच का रेस्क्यू (प्रतीकात्मक तस्वीर)HighLights
- सिंध नदी में छह बच्चे डूबे।
- पांच को सुरक्षित बचाया गया।
- एक बच्ची की तलाश जारी।
नईदुनिया, प्रतिनिधि, दतिया: सिंध नदी के सनकुंआ घाट पर मामूलिया विसर्जन के दौरान छह बच्चे नदी में डूब गए। घटना उस समय घटी जब सेवढ़ा क्षेत्र के कुछ बच्चे ग्रामीण पारंपरिक के लिए घाट पर पहुंचे थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नदी घाट पर नहाने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में कई बच्चे फंस गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
पांच बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
इसके बाद राहत कार्य तत्काल शुरू किया गया, जिसके चलते पांच बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में नंदू पुत्र अरुण, संस्कार पुत्र ज्ञानसिंह, देव पुत्र ज्ञानसिंह, कंचन पुत्री दयाल, मोटो पुत्री संजीव को बचा लिया गया। सभी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।