रोज करता है पीछा वर्ग विशेष का युवक, छेड़छाड़ के डर से शिक्षिका ने स्कूल छोड़ा... तनाव में गुजर गई मां
पुलिस के अनुसार आरोपित युवती को लगातार परेशान कर रहा था। इससे युवती तंग आ गई थी। एक दिन तो आरोपित ने युवती का उसके स्कूल से पीछा किया और रास्ता रोककर हाथ पकड़़कर धमकी भी दी। यह भी पता चला है कि युवक किराए से रह रहा था।
Publish Date: Sun, 25 Aug 2024 08:37:41 AM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2024 07:00:00 PM (IST)
आरोपित स्कूल के बाहर खड़े युवती को होकर परेशान करता था। - सांकेतिक चित्र।HighLights
- दबंग रोज करता है पीछा, हाथ पकड़ता और धमकी देता है।
- युवती की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, होगी कार्रवाई।
- पुलिस के अनुसार आरोपित की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। बस स्टैंड क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका युवती को वहीं के दबंग साजिद मंसूरी ने इतना परेशान किया कि उसने निजी स्कूल में नौकरी छोड़ दी। बेटी की परेशानी के तनाव में मां का भी निधन हो गया। बावजूद इसके युवती को परेशान किया जाना बंद नहीं हुआ। शनिवार को परेशान युवती पिता के साथ महिला थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
स्कूल के बाहर खड़े होकर करता था परेशान
युवती के पिता ने बताया कि बेटी स्कूल में शिक्षिका थी। इस दौरान आरोपित साजिद मंसूरी स्कूल के बाहर खड़े होकर परेशान करता था। हमारे घर पर
पुलिस भी भेज रहा था। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित साजिद घर पर तीन साल से किराए से रह रहा है।
रास्ता रोका और पकड़ लिया हाथ
तीन अगस्त को जब वह स्कूल से घर आ रही थी, तब स्कूल के गेट पर वह दोपहिया वाहन के साथ खड़ा था। वहां इशारे करने लगा, तो मैं घबराकर पैदल घर की ओर आने लगी। इस दौरान पीछा करते हुए लाल गेट के सामने रास्ता रोका और हाथ पकड़ लिया व धमकी दी।
शोर मचाया और हाथ छुड़ाकर भागी
इस दौरान युवती ने शोर मचाया और हाथ छुड़ाकर भाग निकली। पूर्व में भी साजिद कई बार स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था। शनिवार को उसने अभद्रता की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।