देवास की वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में लड़की को मारकर हत्यारे ने भोपाल के बड़े तालाब में फेंका था मोबाइल
गौरतलब है कि मृतका 29 सितंबर को घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। कुछ दिनों बाद उसका शव वैशाली एवेन्यू के एक मकान में बंधे हाथ-पैरों के साथ मिला। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। अब रिमांड के दौरान और तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
Publish Date: Mon, 06 Oct 2025 10:29:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Oct 2025 10:34:42 PM (IST)
देवास में लड़की की हत्या में खुलासा।HighLights
- तस्दीक करने आरोपित को भोपाल लेकर पहुंची कोतवाली पुलिस।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में कालेज छात्रा की ड्रम में डुबोकर हत्या के मामले में जांच आगे बढ़ी है। पुलिस सोमवार को आरोपित मनोज उर्फ मोनू को पूछताछ के लिए भोपाल लेकर पहुंची, जहां उसने बताया कि उसने मृतका का मोबाइल बड़े तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने मौके पर निशानदेही करवाई, लेकिन मोबाइल फोन बरामद नहीं हो सका।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। मोबाइल बरामद न होने से जांच में विलंब आ रहा है, क्योंकि उसी से वारदात की असली वजह और बातचीत के कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।