नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। इंदौर-भोपाल बायपास पर राजोदा चौराहा के समीप स्थित जिला जेल परिसर में कई कर्मचारियों के सरकारी आवासों में चोरों ने मंगलवार देररात धावा बोल दिया। मकान के अंदर घुसे चोरों ने नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मकानों के ताले टूटे होने का पता बुधवार सुबह चलने पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुआयना कर जांच शुरू की, हालांकि कितनी नकदी या अन्य सामान चोरी गया है, इसकी जानकारी दोपहर एक बजे तक स्पष्ट नहीं हो सकी थी। नाहर दरवाजा पुलिस थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया जिला जेल परिसर में पीछे की ओर कर्मचारियों के शासकीय आवास बने हुए हैं। यहीं पर मंगलवार रात चोरों ने वारदात की।
चोरी की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेज दिया गया था। एक फरियादी ने कुछ सामान चोरी होने के बारे में बताया है लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। फिंगर प्रिंट टीम को मौके पर बुलवाया गया है। उनकी जांच व फरियादी के विस्तृत बयान आदि होने के बाद चोरी हुए सामान का पता चल सकेगा। अन्य मकानों के परिवार के सदस्य आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उधर जिला जेल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार परिसर में चार कर्मचारियों के आवास के ताले टूटे मिले हैं। एक कर्मचारी के यहां से नकदी, सोने-चांदी के जेवर चोरी होने का पता चला है, अन्य जगह से क्या चोरी हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं है। जिनके यहां चोरी हुई है, उनमें से कई परिवार अवकाश पर बाहर गए हुए हैं, उनको सूचना दी गई है।