नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। लखनऊ, हरिद्वार व मुंबई के ठगों ने देवास के प्रापर्टी ब्रोकर को सस्ती जमीन के सौदे का झांसा देकर 46.45 लाख रुपये ठग लिए। घटना एक जून से चार अक्टूबर 2025 के बीच है, जिसमें फरियादी की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस देवास ने शनिवार देर रात पांच आरोपितों पर केस दर्ज किया। पांच से तीन आरोपित लखनऊ, हरिद्वार व मुंबई के हैं, जबकि दो के निवास स्थान के बारे में फरियादी को जानकारी नहीं है।
पुलिस के अनुसार, फरियादी तेजकरण परमार निवासी ग्राम बालोदा थाना बरोठा हालमुकाम अक्षतनगर, देवास प्रापर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है। इस सिलसिले में उसकी जमीन के सौदों की बात मप्र के अलावा अन्य राज्यों के लोगों से भी होती रहती है। जून माह में कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद विभिन्न स्थानों पर सस्ती जमीन की उपलब्धता होने का झांसा परमार को दिया गया और कहा कि अगले एक-दो साल में ही जमीन के भाव दोगुने हो जाएंगे।
इसके बाद परमार ने सौदे की बात करते हुए नकद व ऑनलाइन माध्यम से कई बार में 46.45 लाख रुपये दे दिए, लेकिन आरोपितों ने जमीन का सौदा नहीं किया। इसके बाद परमार ने पुलिस से शिकायत की, मामले में शनिवार रात को पुलिस ने कार्रवाई की। औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार आरोपित मेहंदी हसन, सरमद, अरुणाश्री मोरे और आरके अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपितों की तलाश में टीमों को रवाना किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें... पश्चिमी विक्षोभ का असर... बढ़ रहा तापमान, 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार