ट्रक से कटिंग करके ऑनलाइन कंपनी के 23 बैग चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार
शहर के आसपास से निकले राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजमार्गों के अलावा अंचल के इंदौर बैतूल हाईवे पर चलते और खड़े वाहनों से कटिंग करके माल चुराने वालों की सक्रियता बनी हुई है। हर माह औसतन 8 से 10 वारदातें होने के बीच लंबे अंतराल के बाद पुलिस को सफलता मिली है।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 07:41:47 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 07:41:47 PM (IST)
ऑनलाइन कंपनी के 23 बैग चुराने वाला गिरोह गिरफ्तारनईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। शहर के आसपास से निकले राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजमार्गों के अलावा अंचल के इंदौर बैतूल हाईवे पर चलते और खड़े वाहनों से कटिंग करके माल चुराने वालों की सक्रियता बनी हुई है। हर माह औसतन 8 से 10 वारदातें होने के बीच लंबे अंतराल के बाद पुलिस को सफलता मिली है। पिछले दिनों एबी रोड पर टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंककला क्षेत्र में ट्रक के पिछले हिस्से से कटिंग करके ऑनलाइन कंपनी के 23 बैग चुराने के मामले में पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। आरोपितों के और वारदात में शामिल होने की आशंका है, इनको लेकर पूछताछ जा रही है।
पूछताछ में वारदात करना स्वीकारा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सामान भरकर सूरत जाते समय मीशो कंपनी के 23 बैग चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ लोग सामान लेकर जाते नजर आए इसके बाद उनकी पहचान करके हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन्होंने वारदात करना स्वीकारा।
यह आरोपित हुए गिरफ्तार
टोंकखुर्द पुलिस के अनुसार आरोपित नरेंद्र हाड़ा, पंकज सिसोदिया, राजमल हाड़ा तीनों निवासी ग्राम सामगी, रविंद्र हाड़ा निवासी ग्राम इलासखेड़ी थाना पीपलरावां, कल्लू उर्फ कल्ला झांजा निवासी ग्राम पांदा को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कई आरोपितों पर पहले से भी चोरी व अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं।