Rudraksh Shukla News: विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से मांगेंगे माफी, बेटे रुद्राक्ष पर दर्ज है FIR
मध्यप्रदेश की राजनीति में यह मामला गर्म है, जिसका चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी होने लगी है। कांग्रेस के बैठे-बिठाए मामला मिल गया है। आरोप है कि रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ आधी रात को मंदिर पहुंचे और पुजारी के साथ अभद्रता की।
Publish Date: Tue, 15 Apr 2025 10:26:07 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Apr 2025 01:30:07 PM (IST)
रुद्राक्ष शुक्ला (फाइल फोटो)HighLights
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लिए एक्शन
- पहले ही जब्त किए जा चुके हैं आरोपियों के सात वाहन
- राजनीति तेज,कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को लिया आड़े हाथ
नईदुनिया, देवास/इंदौर (Rudraksh Shukla News)। आधी रात को माता के दरबार पहुंचकर सत्ता का रौब दिखाने वाले विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष के मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में है। ताजा खबर यह है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथियों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले घटनाक्रम में शामिल पुलिस ने सात वाहन चिन्हित कर चार को जब्त कर लिया है। जिस वाहन से रुद्राक्ष टेकरी पर पहुंचा था, उसे भी चिन्हित कर नोटिस भेजा है। इसे जब्त किया जाएगा।
इस बीच, खबर है कि विधायक गोलू शुक्ला देवास टेकरी जाकर पंडितों से माफी मांगेगे। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी रहेंगे। गोलू शुक्ला इंदौर से देवास के लिए रवाना हो चुके हैं।
![naidunia_image]()
रुद्राक्ष समेत इन आरोपियों पर केस दर्ज
इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार व हनी इंदौर और सचिन और प्रशांत का नाम शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक यह सभी 9 लोग दोनों ही एफआईआर में आरोपी बनाए गए हैं और विवेचना में इनके नाम जोड़े गए हैं।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष केस में चार गाड़ियां जब्त, वीडी शर्मा बोले-किसी का भी बेटा हो ये नहीं चलेगा