इंदौर-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रेलर के बीच टक़्कर, दंपती सहित तीन लोगों की मौत
पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अजय डोड ने बताया ट्रेलर को जब्त करके चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत मौके पर हो गई थी जबकि ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 13 Jan 2026 07:37:28 PM (IST)Updated Date: Tue, 13 Jan 2026 07:39:05 PM (IST)
बस और ट्रेलर की टक्कर।HighLights
- इंदौर-बैतूल हाईवे पर भिड़े वाहन
- बिजवाड़ क्षेत्र में हुआ यह हादसा
- एक की इंदौर ले जाते समय मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर बिजवाड़ क्षेत्र में बैतूल सें इंदौर जा रही बस और सामने सें आये ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दम्पती सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। दो यात्रियों ने मौक़े पर दम तोड़ा जबकि तीसरे की इंदौर ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस सहायता केंद्र बिजवाड़ से मिली जानकारी के अनुसार संजू पुत्र सुकंदक उम्र 58 वर्ष निवासी चिचोली बैतूल, राधिका पति संजू उम्र 55 वर्ष निवासी चिचोली बैतूल, सीमाबाई पति लकी उम्र 28 वर्ष निवासी बैतूल की हादसे में मौत हुई है।
पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अजय डोड ने बताया ट्रेलर को जब्त करके चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत मौके पर हो गई थी जबकि संजू को इंदौर ले जाते समय सांसें टूट गईं। दोनों महिलाओं का पीएम कन्नौद के सरकारी अस्पताल में करवाया गया जबकि संजू का पीएम इंदौर में हुआ है।