MP: देवास में शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
क्षेत्र के पांडुतालाब संकुल के अंतर्गत एक गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के वर्ग-तीन शिक्षक व गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
Publish Date: Mon, 06 Oct 2025 12:16:57 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Oct 2025 12:16:57 AM (IST)
शिक्षक व गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियो वायरल(सांकेतिक फोटो)HighLights
- शिक्षक व गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है
- हालांकि,अभी तक यह पता नहीं चला कि यह वीडियो कब का है
नईदुनिया प्रतिनिधि, उदयनगर। क्षेत्र के पांडुतालाब संकुल के अंतर्गत एक गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के वर्ग-तीन शिक्षक व गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
फेक वीडियो
मामले को लेकर संबंधित शिक्षक की ओर से उदयनगर थाने में आवेदन देकर वीडियो को फेक बताकर जांच की मांग की गई है। वहीं ग्रामीणों ने शिकायत कर शिक्षक द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गलत काम करने का उल्लेख करते हुए शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।