
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। शनिवार को उटावद के पास इंदौर–अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर की ओर जा रही एक निजी बस को बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद बस के चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो बस में सवार एक यात्री ने बना लिया, जो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बस स्टाफ ने मामले की शिकायत नौगांव थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपितों ने चलती बस को रोका और स्टाफ के साथ हाथापाई की। बस स्टाफ के अनुसार, तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उटावद बायपास पर बस को रोका। आरोपितों ने चालक और कंडक्टर के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और बेल्ट से बस के कांच भी तोड़ दिए। घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई।
स्टाफ ने बताया कि इससे पहले बस स्टैंड पर सचिन ठाकुर नामक एक अन्य बस संचालक और उसके साथियों ने चालक से विवाद कर अपशब्द कहे थे। शनिवार को वही व्यक्ति अपने साथियों के साथ बाइक से उटावद बायपास पहुंचा और चलती बस को रोककर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।