कम्प्यूटर बाबा ने की PM मोदी की तारीफ, कहा-अब मंदिर भी बनाएंगे
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए। ...और पढ़ें
By Sandeep Chourey Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 24 Aug 2019 07:45:42 PM (IST)Updated Date: Sun, 25 Aug 2019 07:30:06 AM (IST)

धार। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा ने शनिवार को अनुच्छेद 370 हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं मोदी को धन्यवाद देता हूं, वादा पूरा किया। अब राम मंदिर का वादा पूरा करें। पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं होना चाहिए।
पौधारोपण की बैठक में शामिल होने धार आए कम्प्यूटर बाबा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। अवैध रेत खनन पर वे बोले-हमने छतरपुर में 80 डंपर रोके, अवैध रेत के डंपर नहीं चलेंगे। होशंगाबाद के पास भी अवैध रेत के डंपरों को रोका है। कोई भी पार्टी हो अवैध खनन नहीं होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का पूरा परिवार अवैध रेत खनन करता था, मैं साक्षी हूं, मैंने देखा है। शिवराज सरकार में हुए पौधारोपण को लेकर सवाल उठाते हुए कहा-7 करोड़ में से 700 पौधे भी नहीं मिले हैं। भ्रष्टाचार की जांच की जाए और दोषियों को सजा मिले।
पैसे लेकर दर्शन पर बोले...धर्म के मामले में गलत नहीं होगा
उज्जैन में महाकाल मंदिर में पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने को लेकर बाबा ने कहा कि मेरे नाम से किसी ने पैसे के लिए डिमांड कर दी थी, लेकिन यह कमलनाथ सरकार है। धर्म के मामले में कोई गलत काम नहीं होगा।
नर्मदा युवा सेना बना रहे हैं
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नदियां कलकल बहें, कमलनाथ ने आयोग बना दिया। संतों को कमान दी है। हम नर्मदा युवा सेना बना रहे हैं।
शिवराज सरकार ने मुआवजा नहीं दिया
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में डूब क्षेत्र के पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला। हमने मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की है, जो लोग डूब में जा रहे हैं उन्हें मुआवजा मिलेगा।