धार में पुल से दंपति ने लगाई नदी में छलांग, लेकिन बच्चा मिला सुरक्षित
धार जिले के नर्मदानगर के पास नर्मदा नदी पर बने कसरावद पुल से रविवार रात करीब 8 बजे एक दंपति ने अपने छोटे बच्चे को पुल पर रखकर नदी में छलांग लगा दी। घटना को राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 10:16:55 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 10:16:55 PM (IST)
धार में पुल से दंपति ने लगाई नदी में छलांगनईदुनिया प्रतिनिधि, धार। धार जिले के नर्मदानगर के पास नर्मदा नदी पर बने कसरावद पुल से रविवार रात करीब 8 बजे एक दंपति ने अपने छोटे बच्चे को पुल पर रखकर नदी में छलांग लगा दी। घटना को राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान में शुरू नहीं
सूचना मिलते ही निसरपुर और बड़वानी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान रात में शुरू नहीं हो सका। मौके पर मिले तीन से चार माह के बच्चे को बड़वानी जिला चिकित्सालय भेजा गया।