नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने क्षेत्रीय कला को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। यही कारण है कि प्रदेश के ऐतिहासिक शहरों, पर्यटन व चर्चित स्थलों पर अब सोवेनियर शॉप खोली जाएंगी। इसके लिए प्रथम चरण में 13 स्थानों को चुना गया है, जहां मौजूद रिजॉर्ट और होटलों में ये शॉप खोली जाएंगी। इनमें ग्वालियर, पचमढ़ी, ओंकारेश्वर, मांडू, गांधी सागर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो, पन्ना, शहडोल, जबलपुर, कान्हा व सीधी को शामिल किया गया है।
इन स्थानों पर पर्यटन विकास निगम के रिजॉर्ट व होटलों में अलग से इन दुकानों को तैयार किया जाएगा। क्षेत्रीय कलाकारों की कलाकृतियों को इन सोवेनियर शॉप पर बिक्री के लिए रखा जाएगा। इससे रोजगार सृजन भी होगा, साथ ही प्रदेश की कला भी अन्य राज्यों के पर्यटकों के बीच प्रचारित-प्रसारित होगी।
इन सोवेनियर शॉप का संचालन पर्यटन विकास निगम ही करेगा, लेकिन उससे पहले कलाकारों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी) के विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि उनकी कलाकृतियों में और निखार आए, साथ ही उनमें नवीनता भी नजर आए। इसके लिए एनआइडी से पर्यटन विभाग ने करार भी किया है कि इन सोवेनियर शॉप पर जिन कलाकारों की कलाकृतियां बिक्री के लिए रखी जाएंगी, उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से अपडेट कराया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन विभाग अपने लोगो, मोनो सहित अन्य डिजाइनिंग कार्य भी स्थानीय कलाकारों से ही कराएगा।
पर्यटन विकास निगम द्वारा होटल तानसेन रेजीडेंसी ग्वालियर, होटल अमलताश पचमढ़ी, सैलानी आइलैंड रिजॉर्ट ओंकारेश्वर, मालवा रिजॉर्ट मांडू, हिंगलाज रिजॉर्ट गांधी सागर, होटल क्षिप्रा रेजीडेंसी उज्जैन, होटल जंगल कैंप मंडला, परसिली रिजॉर्ट सीधी, होटल कलचुरी रेजीडेंसी जबलपुर, बघीरा जंगल रिजॉर्ट, मोचा, कान्हा और सरसी रिजॉर्ट शहडोल में ये सोवेनियर शॉप तैयार की जाएंगी।
इन सभी स्थानों पर सोवेनियर शॉप तैयार करने की लागत 13.61 लाख रुपये प्रति दुकान तय की गई है। हालांकि जबलपुर, कान्हा और शहडोल के होटल-रिजॉर्ट में सोवेनियर शॉप तैयार करने का काम संयुक्त रूप से एक एजेंसी को दिया जाएगा। इसके अलावा होटल पायल खजुराहो और होटल विंध्य रिट्रीट रीवा में 10.47 लाख रुपये प्रति दुकान की लागत से ये शॉप तैयार की जाएंगी।
स्थानीय कला को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा जहां कलाकारों को एनआइडी से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, तो वहीं इन कलाकारों की कलाकृतियों को ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बिक्री में भी सहायता कराई जाएगी। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मदद की जाएगी, ताकि कलाकार अपनी कला का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
पर्यटन विभाग के सभी होटल व रिजॉर्ट में सोवेनियर शॉप खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि प्राथमिक तौर पर अभी 12 से 13 स्थानों पर शॉप खोलने के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। हमने एनआइडी से भी अनुबंध किया है, ताकि कलाकारों को आधुनिक प्रशिक्षण दिलाया जा सके। इन शॉप पर कलाकारों की कलाकृतियों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। - बिदिशा मुखर्जी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक, मप्र पर्यटन विभाग।
इसे भी पढ़ें... MP में सिस्टम फेल... कुपोषण मिटाने वाला 27 करोड़ का चावल बना कीड़ों का भोजन