
Dhamnod News धामनोद। नईदुनिया न्यूज। थाना क्षेत्र के समीप ग्राम खलघाट में एसीडब्ल्यू ब्रिज के पास बने पीथमपुर फिल्टर प्लांट के पास नहाने गई इंदौर की दो मासूम बहनों की डूबने से मौत हो गई। इस दौरान एक छोटा भाई और नानी भी उनके साथ थी। घटना की वजह बच्चियों को तैरना नहीं आना और पानी का बहाव तेज होना बताया जा रहा है। मछुआरों ने लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को निकालकर नगर के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, किंतु दोनों की मौत हो चुकी थी।
ग्राम साला के सोनू चावला ने बताया कि दोनों बच्चियां मेरी भांजी थी। इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में रहती थी। स्कूल की छुट्टी होने से ग्राम साला में नानी के घर आई थी। अपनी नानी के साथ 16 वर्षीय कनिका गणेश, 13 वर्षीय सोनिया गणेश और छोटा भाई पीथमपुर फिल्टर प्लांट के पास नर्मदा तट पर नहाने गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों को तैरना नहीं आता था। पानी का बहाव अधिक था।
अचानक नहाते समय दोनों बहनें डूब गई। इससे दोनों की मौत हो गई। वहां मौजूद नाविकों द्वारा बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया। ग्राम साला के सरपंच मिथुन कनेल ने बताया कि मुझे मछली पकड़ने वालों से सूचना मिली कि दो बच्चियां डूब गई हैं। तत्काल मौके पर पहुंचा और दोनों को नगर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, किंतु दोनों की मौत हो गई थी। बच्चे अपनी नानी के साथ नहा रही थी। शायद अधिक पानी होने की वजह से घटना हुई है।
फोटो-
15डीएचएन03 धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
04- स्वास्थ्य केंद्र में दोनों मासूम बच्चियों को लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित किया।
------------------------------
थथथथ
इीर्ॅािि घीाचैनज थ
ऽऽऽऽ
थथथथ
इीर्ॅािि घीाचैनज थ
ऽऽऽऽ