नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। जिले के ग्राम घाटाबिल्लौद के एक युवक की जादू-टोने की शंका में अपहरण कर हत्या कर दी गई। आरोपित पिता-पुत्र युवक को घाटाबिल्लौद से कार में अपहरण कर रतलाम जिले स्थित अपने गृहगांव ले गए, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को बोरे में बांधकर चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पिता-पुत्र सहित पांच आरोपितों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पीथमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटा बिल्लौद स्थित मालवाकुंज से तीन अक्टूबर को 40 वर्षीय कन्हैयालाल चौहान का आरोपितों ने अपहरण कर लिया था। उसको कार में बैठाकर आरोपित अपने गृहग्राम कुम्हारी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम ले गए थे। इस मामले में कन्हैयालाल के स्वजन ने घाटा बिल्लौद चौकी पर सूचना दी थी।
पुलिस ने जांच शुरू की। सबसे पहले कार के बारे में जानकारी निकाली तो सामने आया कि कार राजस्थान की थी और उसे संजय नामक व्यक्ति लेकर गया था। पुलिस ने रतलाम और मंदसौर क्षेत्र में कन्हैयालाल की तलाश की। मंदसौर जिले में चंबल नदी में कन्हैयालाल का शव पुलिस को मिला। मंदसौर में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपित संजय साहू मूलत: ग्राम कुम्हारी जिला रतलाम का निवासी है। वर्तमान में परिवार के साथ घाटा बिल्लौद में रह रहा था। कन्हैयालाल भी ग्राम कुम्हारी, जिला रतलाम का रहने वाला था। ऐसे में दोनों आपस में परिचित थे। संजय की पत्नी लंबे समय से बीमार थी। कन्हैयालाल से संजय ने अपनी पत्नी का इलाज करवाया था, लेकिन कुछ दिन बाद संजय की पत्नी की मौत हो गई थी। इससे कन्हैयालाल से संजय नाराज था।
संजय ने अपने पुत्र यश तथा जोधपुर राजस्थान निवासी रेखा बाई, सोनू व मोनू निवासी सदर के साथ मिलकर कन्हैयालाल की हत्या करने की योजना बनाई। तीन अक्टूबर को कन्हैयालाल का अपहरण कर कुम्हारी ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मामले में विवेचना जारी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।