
सुसारी (नईदुनिया न्यूज)। सरदार सरोवर बांध के चलते नर्मदा का जलस्तर 135 मीटर पर पहुंच गया है। इससे निसरपुर व आसपास के क्षेत्रों के किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए 20 से 25 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, क्योंकि निसरपुर के समीप उरी बाघनी नदी पर बन रहे 34 करोड़ की लागत के नवीन पुल के एप्रोच मार्ग पर बैक वाटर आ गया है। भंवरिया से खेतों की ओर जाने वाले रास्ते के अधूरे पड़े पुल पर भी बैक वाटर आने से रास्ता बंद हो गया है। बाइक व पैदल भी लोग नहीं निकल पा रहे। ऐसे में अब एनवीडीए व प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों किसान भुगत रहे हैं।
सरदार सरोवर बांध का बैक वाटर निसरपुर के समीप 34 करोड़ की लागत से बन रहे नवीन पुल के एप्रोच मार्ग तक आ गया है। इससे अभी तक पुल पर जो पैदल व बाइक से दूसरी ओर जाने के लिए रास्ता खुला था, वह भी बंद हो गया है। स्कूल के नहीं बनने से किसान अभी तक निसरपुर के भीलसुर फाटे से पुराने कुक्षी-बड़वानी मार्ग से खेतों की ओर 7 से 10 किमी की दूरी तय कर जाते थे, लेकिन इस मार्ग पर भी एनवीडीए द्वारा एक पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो कि अधूरा पड़ा है। एप्रोच रोड बह जाने व उस पर बैक वाटर आने के कारण यह मार्ग भी बंद हो गया है।
परेशान हो रहे हैं, अवगत करा दिया है
इस संबंध में किसान संजय पाटीदार व धुरजी पाटीदार ने बताया कि करोड़ों की लागत का पुल तो बन गया है, पर अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जो कच्ची सड़क थी, उस पर अब बैक वाटर आ गया है। ऐसे में खेतों तक कैसे जाए। इस बारे में हमने दो दिन पहले एसडीएम को अवगत करा दिया था। किसान घनश्याम पाटीदार और रमेश भाई ने बताया कि हम अगर घूमकर भी खेतों में जाए तो उस मार्ग की पुलिया भी अधूरी है। ऐसे में 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर काटकर सैकड़ों किसान खेतों में जा रहे हैं।
अस्थायी मार्ग घरों के सामने, उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला
निसरपुर के समीप उरी बाघनी नदी पर जो भी बना है, उसका अस्थायी मार्ग निसरपुर के गांधीनगर से लोगों के घरों के सामने होकर गुजरता है। इससे पैदल व बाइक से आवागमन किया जा सकता है, पर अभी तक गांधीनगर में रहने वाले लोगों को शासन ने मुआवजा नहीं दिया है। ऐसे में यहां के रहवासियों ने उक्त मार्ग को बंद कर दिया है।
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
इस मामले को लेकर एनवीडीए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। आगामी त्योहार के बाद इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।
नवजीवन पंवार, एसडीएम कुक्षी
-----------------------