नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान का शुभारंभ और सुमन सखी चैटबाट का लोकार्पण किया।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत माता की जय और नर्मदा मैया की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैं ज्ञान की देवी, धार भोजशाला की देवी के चरणों में प्रणाम करता हूं। आज विश्वकर्मा जयंती है, उनके चरणों में भी नमन करता हूं। पीएम ने कहा, धार की धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की धरती रही है। महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है। महर्षि दधिचि हमें मानव सेवा की प्रेरणा देते हैं।
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। ये घर में घुसकर मारता है।
पीएम ने कहा कि आज 17 सितंबर के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी शक्ति देखी थी। आज हैदराबाद के लोगों को आजादी मिली थी। हैदराबाद में बड़े शान से लिबरेशन डे का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। मां भारती से बड़ा कोई नहीं, हम जिएं तो देश के लिए, हमारा हर पल समर्पित हो तो देश के लिए।
पीएम ने कहा- विश्वकर्मा जयंती के दिन आज मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास हुआ है। इससे हमारे किसानों और युवक-युवतियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। हम सब देखते हैं, घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्था चरमरा जाती है। इसी के लिए हमने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया है। कोई भी नारी गंभीर बीमारी का शिकार ना हो। ऐसी बीमारियां जिनका महिलाओं में सबसे ज्यादा खतरा है। इन्हें शुरुआती दौर में ही पकड़ना बहुत जरूरी है। इसमें बीपी, मधुमेह, एनिमिया, टीबी या कैंसर जैसी गंभीर बीमारी, इन सभी की जांच की जाएगी।
पीएम ने कहा देश की माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है, आपका आशीर्वाद ही मेरा रक्षा कवच है। लेकिन माताओं-बहनों आज विश्वकर्मा जयंती पर मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। मैं आपसे यही मांगता हूं कि आप संकोच किए बिना इन कैंप में जाकर जांच जरूर कराएं। एक बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं आपसे इतना तो मांग सकता हूं। इन कैंपों में सारी जांचों के लिए एक पैसा नहीं देना पड़ेगा। जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी। आपके उत्तम स्वास्थ से सरकारी तिजोरी की ज्यादा कीमत नहीं है। आयुष्मान कार्ड का सुरक्षाकवच भी आपको बहुत काम आएगा। यह जांच अभियान दो सप्ताह तक चलने वाला है। यह विजयादशमी तक चलेगा।
पीएम नरेन्द्र मोदी धार में बोले पीएम मुफ्त अनाज योजना ने गरीब परिवार का चूल्हा बुझने नहीं दिया। पीएम आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिए गए। पीएम मुद्रा योजना के तहत महिलाएं लोन लेकर रोजगार कर रही हैं। हमारी सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। अब तक 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन भी चुकी हैं। महिलाओं को बैंक सखी और ड्रोन दीदी बनाकर उन्हें ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में ला रहे हैं। पिछले 11 साल में गरीब कल्याण और उनकी सेवा हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश का गरीब आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनिमिया एक बड़ी समस्या है। इसके लिए सरकार अभियान चला रही है। जिसकी शुरूआत एमपी के शहडोल से हुई थी। आज मध्य प्रदेश में ही सिकल सेल स्क्रीनिंग का एक करोडवां कार्ड वितरित हुआ है। अब तक इस अभियान के तहत 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इससे आदिवासी समाज के लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पिछड़ा है, वो हमारी प्राथमिकता है। धार स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मभूमि है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। त्योहार अब पास में हैं, मेरी 140 करोड़ देश के लोगों से प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें, वो देश में बना होना चाहिए। मैं व्यापारी भाइयों से कहना चाहता हूं, कि आप देश के लिए मेरी मदद कीजिए। मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाना है। व्यापारी भाई-बहन जो भी बेचें वो हमारे देश में बना होना चाहिए। हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नीव बनाना है। हम अपनी देश में बनी चीज पर गर्व करेंगे।
हम जो भी चीजें खरीदें, उसमें सबसे पहले देखें कि यह हमारे देश में बना हुआ है। इसमें हमारे देशवासियों के मेहनत का पसीना है। मेरे मध्यम वर्गीय भाई-बहनों के जो सपने हैं, उन्हें पूरा करने के लिए बहुत धन की जरूर है। 22 सितंबर से, नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की कम दरें लागू होने जा रही हैं। हमें स्वदेशी चीजें खरीदना है। पीएम ने कहा कि मैं राज्य सरकार से भी कहना चाहता हूं कि वे अभियान चलाएं कि दुकानों पर लिखा हो कि गर्व से कहो ये स्वदेशी है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा लाभ समाज के उस तबके को हुआ है जिन्हें दशकों तक अनदेखा किया गया। हमारे विश्वकर्मा भाई-बहनों के पास हुनर तो था लेकिन पिछली सरकारों के पास उनके हुनर को आगे बढ़ाने का कोई प्लान नहीं था। उनका जीवन बेहतर बनाने की कोई योजना नहीं थी। हमने उनकी प्रतिभा को उनकी प्रगति का माध्यम बनाने का रास्ता खोला है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो पिछड़ा है वो हमारी प्राथमिकता है।
पीएम मित्र पार्क परियोजना से सिर्फ टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगों को ही लाभ नहीं पहुंचेगा बल्कि क्षेत्र के छह लाख कपास उत्पादक किसानों की प्रगति के नए द्वार भी खुलेंगे। पीएम मित्र पार्क से तीन लाख रोजगार सृजित होंगे। यह कदम न सिर्फ धार को कॉटन कैपिटल बनाने की दिशा में अग्रसर करेगा, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विजन को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।
यह परियोजना प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार करेगी, जिसमें किसान का खेत, उद्योग का धागा और भारत का परिधान सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश व केंद्र के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे। भैंसोला में 2158 एकड़ भूमि पर 2100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पार्क प्रदेश का कपास आधारित सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश प्रोजेक्ट है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य 65% पूरा हो चुका है।
मप्र कपास उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। विशेषकर मालवा और निमाड़ अंचल- इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जैसे जिलों में कपास की भरपूर पैदावार होती है। तीन वर्षों में यहां लाखों टन कपास उत्पादन हुआ है।
अब तक यह कपास बाहर भेजा जाता था, लेकिन पीएम मित्र पार्क शुरू होने के बाद यही कपास धागा बनेगा, वस्त्र में ढलेगा और परिधान के रूप में अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगा। प्रधानमंत्री मोदी के विजन फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फारेन को मूर्त रूप देने वाला यह पार्क किसानों, उद्योगपतियों और निर्यातकों सभी के लिए नए अवसर खोलेगा।
यह भी पढ़ें : न चुनाव, न राजनीतिक रैली, फिर भी पीएम नरेन्द्र मोदी के मन में एमपी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा - आज हमारा सौभाग्य है कि ग्लोबल लीडर पीएम नरेन्द्र मोदी हमारे बीच पधारे हैं। पीएम मोदी अपना जन्मदिवस हमारे आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मध्य प्रदेश को आज पीएम मित्र पार्क की सौगात मिलने जा रही है। आतंकवाद पर आपके जीरो टॉलरेंस से विश्व को भारत की शक्ति का प्रदर्शन कराया है। ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देश की सेना का पराक्रम देखा है। जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा ब्रिज भी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बना है। मैं आपका मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं।