स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के बाद बिना देखे लगा दिया ताला, 11 बच्चे रहे कैद
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के तिरला स्थित मॉडल स्कूल में शनिवार को गंभीर लापरवाही सामने आई। स्कूल में छुट्टी होने के बाद जिम्मेदारों ने बिना देखे ही गेट में ताला लगा दिया। इससे 11 बच्चे स्कूल में घंटों फंसे रहे। हालांकि तमाम बच्चे खिड़की से कूद कर निकलने में सफल रहे।
Publish Date: Sun, 30 Nov 2025 09:22:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Nov 2025 09:22:39 PM (IST)
स्कूल में छुट्टी के बाद बिना देखे लगा दिया तालाHighLights
- स्कूल में छुट्टी के बाद बिना देखे लगा दिया ताला
- भय में पहली मंजिल से कूदी छात्रा गंभीर रूप से घायल
- मध्य प्रदेश के धार जिले का है मामला
नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के तिरला स्थित मॉडल स्कूल में शनिवार को गंभीर लापरवाही सामने आई। स्कूल में छुट्टी होने के बाद जिम्मेदारों ने बिना देखे ही गेट में ताला लगा दिया। इससे 11 बच्चे स्कूल में घंटों फंसे रहे। हालांकि तमाम बच्चे खिड़की से कूद कर निकलने में सफल रहे लेकिन छठी की एक छात्रा भय में आकर पहली मंजिल से कूद गई। जिसे गंभीर चोटें आई हैं।
घायल छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि घटना के बाद न चौकीदार मौके पर आया, न प्रिंसिपल और न ही कोई अन्य स्टाफ सदस्य। बेटी घायल होकर स्कूल में ही पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। उसके घर न पहुंचने पर स्वजन खोजते हुए पहुंचे तब उसे लहूलुहान पड़ा देखा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छात्रों ने बताया कि शनिवार को छुट्टी की घंटी भी नहीं बजी थी। ठंड के कारण छात्रों को छत पर धूप में बैठाया गया था, जिस वजह से नीचे की हलचल की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी और वे वहीं बैठे रह गए। मामला संज्ञान में आया है। स्टाफ से जवाब-तलब किया जा रहा है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी। - केशव वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, धार।