टिही-गुणावद के बीच कार्य शुरू होगा, 143 करोड़ रु के टेंडर की प्रक्रिया शुरू
15 माह में कार्य पूर्ण करना होगा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 07 Apr 2022 12:11:24 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Apr 2022 12:11:24 AM (IST)

धार (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर-धार को जल्द इंदौर-दाहोद रेल परियोजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस साल के बजट में 365 करोड़ की राशि आवंटित हुई है। जबकि 175 करोड़ रुपये लाकडाउन के कारण पिछले बजट के रेलवे के पास उपलब्ध है। इसप्रकार कुल 540 करोड़ में से पहला टेंडर 143 करोड़ रुपये का निकाला गया है। टीही रेलवे स्टेशन को गुणावद तक महज 15 माह में जोड़ा जाएगा। 32 किलोमीटर लंबी पटरिया बिछाकर इंदौर की मुख्य लाइन से जोड़ना होगा।
यह जानकारी देते हुए रेल लाओ महा समिति के पूर्व प्रवक्ता डॉ दीपक नाहर ने बताया कि रेलवे को आवश्यक रूप से 15 माह में टीही से गुणावद के बीच सभी बड़े छोटे पुल-पुलियाओं का निर्माण कर अर्थ वर्क करना है। रेलवे विभाग आगामी 2 से चार दिनों में गुणावाद से तिरला तक और पीथमपुर की शेष बची सुरंग के लिए जल्द ही 100 करोड़ से अधिक दो टेंडर और जारी करेगा। इसकी कार्यपूर्णता अवधि भी एक से डेढ़ साल की होगी। डॉ नाहर ने बताया कि इन सभी टेंडरों का कार्य एक साथ होगा। जून 2024 तक धार शहर इंदौर से जुड़ जाएगा। धार शहर के लोगो को दोहरे लाभ के रूप में सस्ता ट्रांसपोर्ट मिलेगा। कम किराया देना होगा। साथ ही महंगे टोल -टैक्स से भी निजात मिल जाएगी।
डॉ नाहर ने वर्तमान बस स्टैंड के प्रस्तावित विस्तार कार्य पर पुनर्विचार करने की अपील की है। क्योंकि मास्टरप्लान में नए बस स्टैंड का पुनर्निर्माण दो किलोमीटर लंबे रेलवे स्टेशन के पास बताया है। जो कि नौगांव स्थित सेंट जार्ज स्कूल और पुराने आरटीओ के पास है। यदि बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन के पास नही बनाना हो तो मास्टर प्लान में फेरबदल कर नए बस स्टैंड को घोड़ा चौपाटी स्थित मीडिल स्कूल ग्राउंड में बनाया जा सकता है।