Crime in Dindori : नर्मदा नदी में संदिग्ध अवस्था मिला बालक का शव
बालक बुधवार की सुबह खेलने के लिए घर से निकला था।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Thu, 23 Jun 2022 03:14:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jun 2022 03:14:32 PM (IST)

डिंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी इमली कुटी घाट में पानी मे नौ वर्षीय बालक का शव गुरुवार की सुबह उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
मृतक बच्चे का नाम शिवांचल शर्मा पिता संदीप शर्मा बताया गया है। बालक बुधवार की सुबह खेलने के लिए घर से निकला था। बालक के माथे से सिर के ऊपर की तरफ गंभीर चोट है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजनों द्वारा सन्देह भी जाहिर किया गया है। बालक के पिता अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा के वाहन का चालक है। जानकारी लगने पर अपर कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे। पोस्ट मार्टम के दौरान मर्चुरी के बाहर बालक के पिता को अपर कलेक्टर ने ढांढस भी बंधाया। साथ ही पुलिस और अस्पताल अमले को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस संबंध में मामले की जांच कर रहे एसआई मनोज त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पोस्ट मार्टम के दौरान मर्चुरी के बाहर स्वजनों सहित अन्य लोग नजर आए।