नईदुनिया प्रतिनिधि, डिंडौरी। डिंडौरी जिले में एक बार फिर हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। वन परिक्षेत्र डिंडौरी अंतर्गत ग्राम बसनिया से लगे जंगल में अनूपपुर जिले की ओर से आए हाथी का झुंड चहल कदमी करते नजर आया था।
बुधवार को हाथियों ने ग्राम भलवारा में ग्रामीण राय सिंह और ग्राम खाल्हे भवरखंडी में राजकुमारी नामक एक महिला के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए घरों के ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के 43 जिलों में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को गांव से दूर भागने के प्रयास में जुटे देखे गए। वन परिक्षेत्र के रेंजर सुदीप मिश्रा की माने तो हाथी के झुंड की गतिविधि पर निगरानी के लिए वन विभाग टीम सक्रिय हैं। ये टीमें हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश भी दी जा रही है।
डिंडौरी जिले में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दो ग्रामीणों के घरों को पहुंचाया नुकसान, यहां पढ़ें पूरी खबर https://t.co/uF5bmPC1mD#MadhyaPradesh #Dindori #elephant #Naidunia pic.twitter.com/FoO9AzrWrQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 3, 2025
गुरुवार की सुबह हाथी का झुंड ग्राम भवरखंडी और जोहिला नदी के आसपास नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही हैं कि हाथी अनूपपुर जिले की तरफ भी जा सकते है। गौरतलब है कि हाथी का झुंड पिछले कुछ साल से जिले में दस्तक दे रहे है। जिले के वन परिक्षेत्र करंजिया, समनापुर इलाके में हर वर्ष हाथियों के आतंक से ग्रामीणों के घर, फसल को काफी नुकसान हाथियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है।